India vs England 2nd Test: Rishabh Pant shares Workout Video with amazing stunt | वनइंडिया हिंदी

2021-02-13 131

The second Test match of the four-match series between India and England will be played at the M Chidambaram Stadium in Chennai from 13 February. England team first Indian team had the equipment by 227 runs, performing best in the Test. In such a match, Team India will take the field with the intention of making a comeback.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 227 रनों से हराया था। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत चेन्नई टेस्ट की पहली इनिंग् में अच्छी लय में दिखाई दिए थे.

#IndiaVsEngland #RishabhPant #RishabhPantWorkout